RBI भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (केंद्रीय बैंक) General knowledge(G.K.)

RBI भारतीय रिजर्व बैंक G.K.

( देश का केंद्रीय बैंक )  ( देश की सर्वोच्च वित्तीय संस्था ) General knowledge And Important Questions & Answers & RBI General Information in Hindi

RBI Full Form : Reserve Bank of India
RBI की स्थापना : 1 अप्रैल 1935 
RBI का राष्ट्रीयकरण : 1 जनवरी 1949
RBI वर्तमान गवर्नर : शक्ति कांत दास 
RBI का मुख्यालय : मुंबई , महाराष्ट्र 
RBI की मुद्रा : भारतीय रुपया ₹
RBI का काम : मौद्रिक नीति व साख नीति बनाना व लागू करना
RBI के प्रथम गवर्नर : सर ऑस्बोर्न स्मिथ 
स्वतंत्र भारत के प्रथम RBI गवर्नर : सी.डी. देशमुख
RBI : भारत का केंद्रीय बैंक और सभी बैंकों का संचालक है 

General knowledge Indian Constitution Important Questions - सामान्य ज्ञान भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

UNO General knowledge | United Nations Important Question | संयुक्त राष्ट्र महत्वपूर्ण प्रश्न | UPSC, SSC, Railway

General knowledge (G.K) in Hindi | GK / GS के 30 Most Important Questions For All Government Exam Preparation

भारतीय रिजर्व बैंक भारत की सभी बैंकिंग प्रणाली को नियंत्रित करता है तथा जिस तरह से एक वाणिज्यिक बैंक अपने ग्राहकों से व्यवहार करता है उसी प्रकार देश का केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक अन्य सभी बैंकों से वैसा ही व्यवहार करता है। देश का केंद्रीय बैंक RBI वाणिज्यिक बैंकों को अल्पकालीन व दीर्घकालीन उद्देश्यों के लिए ऋण प्रदान करता है। भारतीय रिजर्व बैंक वह सभी गतिविधियां करता है जो एक व्यापारिक बैंक करता है।

भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष 1 जुलाई से 30 जून तक होता है।

RBI भारतीय रिजर्व बैंक के कार्य :

1 करेंसी नोटों का निर्गमन अर्थात आरबीआई का काम सरकार के आदेशों पर नोट जारी करना है।
2 सरकारी बैंक का काम अर्थात आरबीआई देश की सरकार का बैंक का काम करता है।
3 बैंकों का बैंक काम अर्थात आरबीआई बैंकों के बैंक के रूप में काम करता है।
4 विदेशी विनिमय को नियंत्रित करना अर्थात आरबीआई के पास विदेशी मुद्रा विदेशी करेंसी जमा होती है।
5 साख नियंत्रण अर्थात आरबीआई साख नियंत्रण का काम करता है।
6 व्यापारिक बैंकों का ऋण देना अर्थात आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों को ऋण प्रदान करने का काम करता है।
7 वाणिज्य बैंकों के अतिरिक्त कोशो को जमा करना अर्थात आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों के पास बड अतिरिक्त धन को अपने पास जमा करता है और उस पर उन्हें ब्याज भी देता है।


सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के 10 महत्वपूर्ण सवाल जो हर सरकारी परीक्षा, सरकारी नौकरी में पूछे जाते हैं चाहे वो SSC, Railway, Delhi Police and all government exam सभी के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी है सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और नोट भी करें ।
सामान्य ज्ञान एक ऐसा ज्ञान है जो हमें हमारे आसपास के सभी चीजों के बारे में ज्ञान देता है सामान्य ज्ञान सभी सरकारी नौकरी , परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत ही महत्वपूर्ण है सरकारी नौकरी परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य आते हैं इसलिए इसे बहुत ध्यान से पढ़ें और समझे ।
G.k Questions and Answers in hindi, सामान्य ज्ञान हिंदी, सामान्य ज्ञान 2021, जनरल नॉलेज इन हिंदी, G.K in Hindi, G.K Most Important question and answers, General Knowledge, G.K 2021, GK Questions..............


Note : G.K Question and Answers
( ऐसे ही सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर प्राप्त करने के लिए मुझे फॉलो करें और कमेंट करें )

Share kare, daily G.k question and answer पाने के लिए।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Thanks for comment 😊😊