GK Questions: सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और करंट अफेयर्स के सवाल किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. जनरल नॉलेज विषय की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को अक्सर प्रतियोगिता गाइड की मदद लेते हुए देखा गया है. लेकिन इस विषय का कोई निश्चित सिलेबस नहीं होता है.
किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में जनरल नॉलेज के सवाल (GK Questions) कब और कहां से पूछ लिया जाए इसका कोई अनुमान नहीं लगा सकता. इस विषय में ज्यादातर इतिहास, अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, राजनीति और विज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं. लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू राउंड तक इस विषय से सवाल आते हैं. आइए कुछ ऐसे रोचक सवालों के बारे में जानते हैं जो अक्सर प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते हैं.
G.K 10 Most Important Questions And Answers in Hindi
Q-1: वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना क्या है?
Ans- बैरोमीटर
Q-2: भारत सरकार ने 'कोविशील्ड' कोरोना वैक्सीन डोज़ के लिए किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए:
Ans- सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया
Q-3 विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा देश है?
Ans- एशिया
Q-4: रेल पथ के मीटर गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
Ans- 1 मीटर
Q-5: किस जानवर को रेगिस्तान का जहाज कहा जाताहै?
Ans- ऊंट
Q-7: ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत सबसे पहले किसने की थी?
Ans- रेलवे
Q-8 वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
Ans- काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शााता है
Q-9 भारत में पहली बार IAS की परीक्षा कब हुई?
Ans- भारत में पहली बार आईएएस (IAS) की परीक्षा वर्ष 1950 में हुई थी. संविधान के अनुच्छेद 315 से 322 में प्रशासनिक सेवाओं का ब्यौरा दिया गया है.
Q-10 संविधान के किस अनुच्छेद ने राष्ट्रपति को आपातकाल लागू करने की शक्तियां दी हैं?
Ans- अनुच्छेद 352, अनुच्छेद 356 और अनुच्छेद 360.
0 टिप्पणियाँ
Thanks for comment 😊😊