अफगानिस्तान { Afganistan } और तालिबान {Taliban } पर आधारित सामान्य ज्ञान ( G.K. ) प्रश्नोत्तरी (Questions )

अफगानिस्तान { Afganistan } और तालिबान  {Taliban } पर आधारित सामान्य ज्ञान ( G.K. ) प्रश्नोत्तरी (Questions )

Afganistan flag

अफगानिस्तान और तालिबान के इतिहास और वर्तमान घटनाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज़ को हल करें. इस वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में इस विषय से प्रश्नों को शामिल करने की उम्मीद है क्योंकि इस देश को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसने दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया हुआ है. 

G.K Questions and Answers in Hindi

 Q-1 तालिबान का वर्तमान नेता कौन है?

A. अशरफ गनी (Ashraf Ghani)

B. हैबतुल्ला अखुंदजादा(Haibatullah Akhundzada)

C. मोहम्मद उमर (Mohammed Omar)

D. अयमान अल-जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri)


Ans. B  हैबतुल्ला अखुंदजादा तालिबान के वर्तमान प्रमुख हैं. 


Q-2. तालिबान के संस्थापक कौन थे?

A. मोहम्मद उमर (Mohammed Omar)

B. अब्दुल गनी बरादर (Abdul Ghani Baradar)

C. अख्तर मंसूर (Akhtar Mansour)

D. A और B दोनों. 


Ans. D तालिबान की स्थापना मोहम्मद उमर (1994–2013) और सह संस्थापक- अब्दुल गनी बरादर ने की थी.


Q-3. तालिबान खुद को किस रूप में संदर्भित करते हैं?

A. अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात (Islamic Emirate of Afghanistan)
B. अफगानिस्तान का अमीरात (Emirate of Afghanistan)
C. अफगानिस्तान के छात्र (Students of Afghanistan)
D. इनमे से कोई नहीं

Ans. A तालिबान खुद को अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात (Islamic Emirate of Afghanistan) के रूप में संदर्भित करते हैं.

Taliban



Q-4 तालिबान ने हाल ही में किस देश पर कब्जा किया है?

A अफगानिस्तान 
B  पाकिस्तान
C  उज़्बेकिस्तान
D ईरान

Ans. A अफगानिस्तान 

Q-5 तालिबान ने किस वर्ष अफगानिस्तान पर सत्ता हासिल की थी?

A. 1994
B. 1996
C. 2001
D. 2016

Ans. B तालिबान ने 1996 में अफगानिस्तान पर सत्ता हासिल की और 2001 तक सत्ता में रहा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ