Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए ? Affiliate Marketing कैसे शुरू करें ?

Affiliate Marketing क्या है और इसे कैसे किया जा सकता है और इससे पैसा कैसे कमाए ?Affiliate Marketing कैसे शुरू करें ?

हेलो दोस्तों आज हम फिर से एक नया टॉपिक Affiliate marketing लेकर आए हैं ? Affiliate marketing नाम सुनकर आपके मन में बहुत सारे प्रश्न उठ रहे होंगे जैसे कि Affiliate marketing क्या है ? यह कैसे काम करता है ? और उससे पैसा कैसे कमाया जाता है ? और कौन-कौन सी कंपनी के Affiliate मार्केटिंग प्रोग्राम है ? कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा पैसा देती है ? और बहुत से से सवाल आपके दिमाग में आ रहे होंगे पर आज इन सारे सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट के अंदर मिल जाएगा इसलिए इसे ध्यान से पढ़ें और समझें।

Affiliate marketing करना बिल्कुल Free है Affiliate marketing से कमाये गये पैसे bank account में transfer किये जा सकते है।


 




जैसा कि दोस्तों आपको पता ही है की आजकल का ज़माना तो Internet और online shopping का ज़माना है. आजकल हर घर में ऑनलाइन शॉपिंग की जाती है और कुछ ना कुछ प्रोडक्ट या सर्विस ली जाती है आजकल तो Online shopping का trend चल रहा है और और ऑनलाइन शॉपिंग तो आज इतना मशहूर हो गया है की सभी लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग से कुछ ना कुछ डिस्काउंट या ऑफर मिल जाता है और कुछ कैशबैक मिल जाते हैं इसलिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए व्याकुल हुए पड़े हैं आजकल हर गली मोहल्ले में ऑनलाइन समान मनाया जाता है या फिर वो Amazon हो, या Flipkart धीरे धीरे मशहूर होता ही जा रहा है इसलिए बहुत से लोग online व्यापर करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और e-commerce site और personal blog बनाकर पैसे कमा रहे हैं. जो लोग बहुत दिनों से online business कर रहे हैं उन्हें affiliate marketing के बारे में जरुर पता होगा या तो फिर सुना होगा. बहुत से blogger अपने blog में इसका इस्तेमाल करते हैं और कुछ blogger ऐसे भी हैं जो इसका इस्तेमाल अपने blog में नहीं करते, इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे या तो उन्हें affiliate marketing के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होता या तो फिर वो ऐसा सोचकर हिचकिचाते होंगे की क्या इसका इस्तेमाल अपने blog में करना सही होगा या नहीं.




Affiliate marketing बहुत आसान है क्योंकि इसे हर वह व्यक्ति कर सकता है जो व्यक्ति internet का इस्तेमाल करता है। 


Affiliate Marketing क्या है ?

दोस्तों आजकल हर कंपनी अपने Business को बढ़ाना चाहती हैं चाहे वह online तरीका हो या ऑफलाइन तरीका कंपनी किसी भी हाल में अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहती है इसलिए हर वह कंपनी जो अपने बिजनेस को बड़ा करना चाहती हैं वह affiliate Program चलती है। ताकि वह अपने prouduct को अधिक से अधिक बेच सके। इसलिए वह affiliate Program के जरिये लोगो को अपने साथ जोड़ती है। और 

जो उस कंपनी का Affiliate Program join करता है उसे उस कंपनी के Product को बिकवाना पड़ता है या उस कंपनी में और लोगों को जुड़वाना पड़ता है तो वह कंपनी उस इंसान को जिसने कंपनी का Affiliate Program Join कर रखा है उसको जुड़वाने या बेचने पर commission देती है। ये ही Affiliate Marketing कहलाता है ।




Affiliate Marketing कैसे काम करता है ?

Affiliate marketing  कोई भी कर सकता है इसके के लिए आपको सबसे पहले Affiliate Program को join करना पड़ता है। और जो कंपनी Affiliate Program चलाती है उन्हें आप Internet पर Search कर सकते हैं और Internet पर आपको बहुत सारे affiliate Program मिल जाएंगे जिन्हें आप Join कर सकते हैं पर Internet पर सबसे ज्यादा प्रचलित Amazon का Affiliate Program है जिसे आप Join कर सकते हैं और Amazon Products बिकवा कर अच्छा खासा Commission कमा सकते हैं। 



Amazon की website पर उपलब्ध किसी भी समान को sell करने के लिए उस Product का link generate करना पड़ता है। और फिर उसे online किसी भी माध्यम से Promot करना है जैसे कि Whatsapp, Facebook, Telegram, Instagram, Youtube, Blogging and Other Social media and online Platform के जरिए Sell करा सकते हैं  और जब कोई भी आपके उस लिंक पर क्लिक करके कोई Product खरीदता है तो आपको commission मिलता है। इस तरीके से आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं केवल प्रोडक्ट सेल करवा कर बस आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स Sell करवाना है 


जैसे किसी Salesman को किसी Product को बेचने के लिए कंपनी की तरफ से Commission दिया जाता है उसी प्रकार Affiliate marketing से किसी Product को बेचने पर Commission मिलता है। इसलिए अगर आपको किसी Product को बेचने का हुनर है तो यह आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा Plateform है



Affiliate Program किसे कहते हैं ?

Internet पर Online ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जो Affiliate Program चलाती हैं जिसे आप Join करके अच्छा खासा Commission कमा सकते है। इसके लिए आपको उनके Program को ज्वाइन करना है और उन कंपनी के Products सेल कराने हैं और फिर वह कंपनी आपको अच्छा खासा कमीशन देंगी। ऑनलाइन Affiliate Program चलाने वाली website जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank, ebay, etc



Affiliate Link किसे कहते हैं ?

Affiliate Program join करने के बाद किसी product को बेचने के लिए हमे उसका एक लिंक generate करना पड़ता है। जिसे Affiliate Link कहते है।


Best Affiliate Marketing sites कौन-कौन सी है ?


Internet पर वैसे तो आपको बहुत सारे affiliate marketing companies उपलब्ध है लेकिन मैं आज आपको कुछ popular और best companies के बारे मे बताऊंगा जो आपको ज़्यादा commission प्रदान करती हैं.

किसी भी affiliate program को join करने से पहले आपको उस program से सम्बंधित सभी जानकारी पहले ही प्राप्त कर लेना चाहिए. यदि आप किसी company के affiliate marketing program के विषय में जानना चाहते हैं तब आप किसी भी search engine पर company के नाम के आगे affiliate लिख कर search करना होगा और अगर उस कंपनी का affiliate program होगा तो search results में show करेगा.

Best Affiliate Marketing Sites :

1. Amazon Affiliate Program
2. Snapdeal Affiliate Program
3. Clickbank Program
4. Flipkart affiliate program
5. eBay Affiliate Program



Like, Share and Follow My Website........


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ