Geography G.K In Hindi - भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ( G.k Quiz )
Geography General Knowledge के 10 महत्वपूर्ण सवाल जो हर सरकारी परीक्षा, सरकारी नौकरी में पूछे जाते हैं चाहे वो SSC, Railway, Delhi Police and all government exam सभी के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी है सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और नोट भी करें ।
सामान्य ज्ञान एक ऐसा ज्ञान है जो हमें हमारे आसपास के सभी चीजों के बारे में ज्ञान देता है सामान्य ज्ञान सभी सरकारी नौकरी , परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत ही महत्वपूर्ण है सरकारी नौकरी परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य आते हैं इसलिए इसे बहुत ध्यान से पढ़ें और समझे ।
G.k Questions and Answers in hindi, सामान्य ज्ञान हिंदी, सामान्य ज्ञान 2021, जनरल नॉलेज इन हिंदी, G.K in Hindi, G.K Most Important question and answers, General Knowledge, G.K 2021, GK Questions..............
G.k |
1. भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) इरैटोस्थनीज
(B) हेरोडोटस
(C) हिप्पार्कस
(D) हिकैटियस
2. भूगोल के लिए ज्योग्रैफिका शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(A) हेरोडोटस
(B) हिकैटियस
(C) इरैटोस्थनीज
(D) हिप्पार्कस
3. मानव भूगोल का पिता निम्नलिखित में से किसको कहा जाता है ?
(A) कार्ल रिटर
(B) जीन ब्रून्श
(C) हम्बोल्ट
(D) हिप्पार्कस
4. भू-आकृति विज्ञान का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
(A) पेशल
(B) डेविस
(C) पेंक
(D) इनमें से कोई नहीं
5. सूर्य के चारों और घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं ?
(A) ग्रह
(B) उपग्रह
(C) पुच्छल तारा
(D) ये सभी
6. सूर्य प्रकाश धरती तक पहुँचने में कितने मिनट लेता है ?
(A) 3-8
(B) 8-3
(C) 7-4
(D) 9-3
7. सूर्य के सबसे दूर कौन-सा ग्रह है ?
(A) बुद्ध
(B) प्लूटो
(C) वरुण
(D) वृहस्पति
8. कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है ?
(A) बुद्ध
(B) प्लूटो
(C) वृहस्पति
(D) शुक्र
9. निम्नलिखित में से किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है ?
(A) शनि
(B) शुक्र
(C) चन्द्रमा
(D) मंगल
10. किस ग्रह को शाम का तारा कहा जाता है ?
(A) पृथ्वी
(B) शनि
(C) शुक्र
(D) चन्द्रमा
0 टिप्पणियाँ
Thanks for comment 😊😊