Blogging क्या है और इससे पैसा कैसे कमाएं 2021-22 में - Blogging Full Detail in Hindi
What Is Blog And Blogger||What is Blogging || How to Earn Money From Blogging in Hindi
हेलो दोस्तों आपका फिर से स्वागत है मेरे आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Internet से ऑनलाइन पैसा कमाने के एक नए तरीके के बारे में बात करेंगे दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है कि ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं पर आज हम उन्हीं में से एक तरीके के बारे में बात करेंगे जो सबसे ज्यादा प्रचलित है दोस्तों आज हम ब्लॉगिंग के बारे में बात करेंगे ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉगिंग कैसे किया जाता है? और 2021-22 में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ? इन सभी टॉपिक के बारे में बात करेंगे पर आज हम इस पोस्ट में ब्लॉगिंग से जुड़े कुछ शब्द जो अक्सर आया करते हैं मन में उनके बारे में भी बात करेंगे इसलिए आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और अंत तक पढ़े हैं इसमें आपको ब्लॉगिंग से जुड़े महत्वपूर्ण विषय के बारे में पता चलेगा।
What is Blog || ब्लॉग क्या है
Blog एक तरह का website होता है जो हमें बनानी पड़ती है Blog Create Kya Jata Hai,जहाँ लोग अपना Content, knowledge or information शेयर करते हैं। Blog को निरंतर अपडेट किया जाता है तथा रोज New-New पोस्ट डाली जाती है। वहीँ इसमें नए content को अक्सर publish किया जाता रहता है
What Is Blogging || ब्लॉगिंग क्या है
Blogging का मतलब होता है अपने Blog या Website पर नए नए Articles डालना. मेरे कहने का मतलब यह है की यदि आपको किसी भी विषय के बारे में गहराई से जानकारी हासिल है। या आप कुछ भी लिखकर बताना चाहते हैं यहां तक कि अपनी पर्सनल बातें भी। या आप आपना experience दूसरों के साथ share करना चाहते हैं तब ऐसे में या तो उन्हें आप अपने diary में लिख सकते हैं या फिर उन्हें किसी Blog या Website पर Publish कर सकतेे है। Blog या Website पर इसी लिखने की प्रक्रिया को ही ब्लॉगिंग (Blogging) कहा जाता हैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै।
What Is Blogger || ब्लॉगर क्या है
दरअसल Blogger असल में वो इन्सान होता है जो की उस Blog पर पोस्ट लिखता है तथा ब्लॉगर उस ब्लॉग या वेबसाइट का मालिक होता है. Blogger वहीँ इन्सान है जो की ब्लॉग को बनाता है उसमें समय समय पर नए blog post, नयी नई जानकारी डालता रहता है और अपने ब्लॉग को हमेशा अपडेट करते रहता है। ब्लॉगर वही इंसान है जो दूसरे की समस्याओं को अपने द्वारा लिखे गए ब्लॉग के जरिए सॉल्व करता है।
What Is Blog And Blogger || How to Earn Money From Blogging in Hindi
What Is Blog Post || ब्लॉग पोस्ट क्या है
Blog Post उस article या कोई content को कहा जाता है जो की blogger द्वारा अपने blog या Website में लिखा जाता है. उदाहरण के लिए, यह article जिसे आप अब पढ़ रहे हैं, यह एक “blog post” जो की मेरे द्वारा इस blog में लिखी गयी है.
How to Earn money from Blogging || ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों वैसे तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने blog or website को monetize करने के लिए कर सकते हैं। हमने नीचे ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के कुछ तरीकों के बारे में बताया है जो सबसे ज्यादा प्रचलित है ब्लॉगिंग से वैसे तो ज्यादातर Google Adsense की मदद से पैसा कमाया जाता है पर आप अपने ब्लॉग को Monetize करने के लिए इन तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह सभी तरीके सबसे ज्यादा प्रचलित है।
- Google Adsense और दुसरे Ads Network द्वारा Monetization करके।
- Affiliate Marketing के द्वारा।
- Sponsored Post के द्वारा ।
- Services देकर ।
- Ebook बेचकर ।
- Direct Advertisement के द्वारा ।
- Sponsored Social Media Posts के द्वारा ...
- Online Courses बेचकर
0 टिप्पणियाँ
Thanks for comment 😊😊