Class 12th History Chapter 6th ( भक्ति सूफी परंपराएं ) Important MCQ Questions Term-1 in Hindi
भक्ति - सूफ़ी परंपराएँ Class 12 इतिहास Chapter 6 MCQ Question Answer NCERT Solution BY Abhishek
Abhishek Online Study Home Page
Class 12th History Chapter 6 |
Class 12 इतिहास Chapter 6 MCQ Question Answer
भक्ति सूफी परंपराएं कक्षा 12 एमसीक्यू प्रश्न उत्तर
1. महात्मा बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
(A) सिद्धार्थ
(B) वर्धमान
(C) शुद्धोधन
(D) इनमें से कोई नहीं।
Answer
उत्तर :- (A) सिद्धार्थ।
2. प्राचीनतम बौद्ध ग्रन्थ किस भाषा में लिखे गए हैं ?
(A) प्राकृत
(B) पाली
(C) संस्कृत
(D) हिंदी
Answer
उत्तर :- (B) पाली।
3. स्वामी महावीर का सम्बन्ध किस धर्म से है?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) मुस्लिम
(D) सिख
Answer
उत्तर :- (B) जैन।
4. मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में कहां स्थित है।
(A) लखनऊ
(B) अजमेर
(C) दिल्ली
(D) आगरा
Answer
उत्तर :- (B) अजमेर
5. खालसा पंथ के संस्थापक कौन थे?
(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) गुरु तेग बहादुर
Answer
उत्तर :- (C) गुरु गोविंद सिंह।
6. बीजक की रचना किसने की?
(A) कबीर दास
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) मीराबाई।
Answer
उत्तर :- (A) कबीर दास।
7.तमिलनाडु में शिव भक्तों को क्या कहा जाता था?
(A) नयनार
(B) जिम्मी
(C) अलवार
(D) वीर शैव
Answer
उत्तर :- (A) नयनार।
8. इनमें से कौनसी मलिक मोहम्मद जायसी की रचना है?
(A) बीजक
(B) पद्मावत
(C) गुरु ग्रंथ साहिब
(D) कुरान शरीफ
Answer
उत्तर :- (B) पद्मावत।
9. कुरान शरीफ किस धर्म से सम्बन्धित है।
(A) हिंदू
(B) जान
(C) इस्लाम
(D) बौद्ध
Answer
उत्तर :- (C) इस्लाम।
10. आदि ग्रन्थ का संकलन किसन किया?
(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) गुरु तेग बहादुर
Answer
उत्तर :- (B) गुरु अर्जुन देव
11. गुरु नानक देव जी ने अपने उपदेशों का प्रचार किस भाषा में किया था ?
(A) हिंदी
(B) उर्दू
(C) पंजाबी
(D) संस्कृत
Answer
उत्तर :- (C) पंजाबी।
12. इस्लामी कानून कहलाता है:
(A) शरिया
(B) सम
(C) उलेमा
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उत्तर :- (A) शरिया
13. महायान का सम्बन्ध किस धर्म से है ?
(A) जैन धर्म
(B) हिन्दू धर्म
(C) शैव धर्म
(D) बौद्ध धर्म
Answer
उत्तर :- (D) बौद्ध धर्म।
14. कबीर के गुरु कौन थे?
(A) सूरदास
(B) रामानुज
(C) रामानंद
(D) शंकराचार्य
Answer
उत्तर :- (C) रामानंद।
15. बौद्ध धर्म में मुक्ति मार्ग (मोक्ष) का साधन क्या है ?
(A) त्रिरत्न
(B) तपस्या
(C) अष्टमार्ग
(D) अहिंसा
Answer
उत्तर :- (C) अष्टमार्ग
16. सूफी संत के निवास स्थान को क्या कहा जाता था ?
(A) आश्रम
(B) दरगाह
(C) खानकाह
(D) मसजिद
Answer
उत्तर :- (C) खानकाह।
17. ‘खालसा पंथ की स्थापना कब की गई ?
(A) 1695
(B) 1704
(C) 1699
(D) 1700
Answer
उत्तर :- (C) 1699.
18. ‘जपजी साहिब’ की रचना किसने की थी ?
(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु अंगद देव
(C) गुरु अमर दास
(D) गुरु अर्जुन देव ।
Answer
उत्तर :- (A) गुरु नानक देव।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for comment 😊😊