YouTube Channel पर 2022 में 1000 Subscriber और 4000 घण्टे का Watchtime कैसे पूरा करे?

YouTube Channel पर 2022 में 1000 Subscriber और 4000 घण्टे का Watchtime कैसे पूरा करे? {Step-by-step Full Guide}

YouTube Channel in 2022


आप यूट्यूब पर हजारों ऐसी वीडियो देख सकते है। जो दावा करते है के आपके सब्सक्राइबर तेजी से कैसे बढ़े और 4000 घंटे देखने का समय कैसे बढ़ाए। लेकिन वो सलाह बिल्कुल बेकार है, उनमें आपको कुछ प्राप्त नहीं होने वाला है।

मै आपको सिर्फ इतना बताना चाहती हूं के सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। आपका कंटेंट कैसा है सब उसी पर निर्भर करता है। आपने जो विषय चुना है आप उसपर रिसर्च करे। उसको हर प्रकार से बेहतर बनाने का प्रयास करे। जब लोगो को आपकी वीडियो पसंद आने लगेगी तो आपको जल्दी ही सब्सक्राइबर भी मिलेंगे और व्यूज भी।

कुछ पॉइंट्स पर गौर कीजिएगा जो आपके यूट्यूब चैनल को और बेहतर बनाने में अवश्य काम आयेगे।

• आजकल क्या ट्रेंड चल रहा है ये ध्यान में रखकर वीडियो बनाए।

• सरल भाषा में वीडियो बनाए ताकि वीडियो आसानी से समझ में आए।

• हैशटैग का इस्तेमाल करें।

• वीडियो का टाइटल ऐसा रखे जो आसानी से समझ में आए।

• वीडियो के थंबनेल पर विशेष ध्यान दे।

• वीडियो के डिस्क्रिप्शन में वीडियो के बारे में थोड़ा बहुत लिखे। अपनी पुरानी वीडियो के टाइटल सहित उनकी लिंक भी डाले।

अपने यूट्यूब मंच के असल करता धरता सिर्फ आप है। आपका कंटेंट कैसे है ये अहम रोल निभाता है। जो कमिया आपको नज़र आए कोशिश करे उसको सुधरे।

जैसे जैसे आप वीडियो बनाते जाएंगे। सबसे पहले आपको अपनी वीडियो में कमियों को खोजना है ताकि आप उनको दूर कर सके। फिर देखिएगा आपकी वीडियो जादू की तरह काम करेगी। जो अब आपको मुश्किल लग रहा है। वो सब धीरे धीरे आपको और आसान लगने लगेगा

Youtube par 2022 में subscriber Kaise Badhaye [25 Tips]

यूट्यूब पर subscribers बढ़ाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए। इस list में वो तरीके है जो एक यूट्यूब creator को चैनल Grow करने के लिए पता होने चाहिए।

आज इतना competition बढ़ गया है यूट्यूब पर की सिर्फ अच्छा कंटेंट वीडियो में देना ही काफी नहीं है। इसलिए अगर आपको यूट्यूब पर सफल होना है तो उसके लिए आपको चाहिए सब्सक्राइबर्स।

1. Videos की Length को 10-15min के बीच रखे

2. वीडियो की End screen पर दूसरी वीडियोस प्रमोट करे

3. Watermark लगाए

4. Tagline लाइन Catchy बनाये

5. Blog में वीडियो को Embedd करे

6. Comments का रिप्लाई करे

7. Giveaways या Contest करे

8. Tags का सही इस्तेमाल करे

9. ठीक से Keyword रिसर्च करे

10. अच्छी Thumbnail बहुत जरुरी है

11. Channel की एक Niche चुने

12. Trend के हिसाब से चले

13. Latest जानकारी देने की कोशिश करे

14. Youtube से auto suggestions का इस्तेमाल करे

15. Regular वीडियोस अपलोड करे

16. Live streaming में Q&A sessions होस्ट करे

17. Collaborations करे

18. Inverviews organise करे

19. वीडियो में पहेली 10sec attractive बनाये

20. Social media का इस्तेमाल करे

21. अपने Competition को देखे

22. खराब videos को Delete कर दे

23. Behind the scenes को शेयर करे

24. अच्छी वीडियो editing करे

25. Youtube ads से channel को प्रमोट करे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ