Political Science Class 11th Chapter 4th Executive - कार्यपालिका Most Important Questions And Answers in Hindi - Abhishek Online Study
Class 11th Political science Chapter- 4th ( कार्यपालिका ) Important questions and answers in Hindi
कार्यपालिका से क्या अभिप्राय है ?
कार्यपालिका सरकार का वह अंग है जो नियमों कानूनों को लागू करता है
तथा प्रशासन का काम करता है कार्यपालिका विधायिका द्वारा स्वीकृत नीतियों और कानूनों को लागू करने के लिए जिम्मेदार हैं
कार्यपालिका में केवल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं होते बल्कि इसके अंदर पूरा प्रशासनिक ढांचा ( सिविल सेवा के सदस्य ) आता है
कार्यपालिका के प्रकार बताइए ?
कार्यपालिका को दो प्रकार में बांट कर समझ सकते हैं
1) सामूहिक नेतृत्व के सिद्धांत के आधार पर
2) व्यक्तिगत नेतृत्व के सिद्धांत के आधार पर
भारत और इंग्लैंड के कार्यपालिका में प्रमुख अंतर क्या है ?
भारत के राष्ट्रपति जनता के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुना हुआ अध्यक्ष है
जबकि इंग्लैंड की रानी राजतंत्र अतिथि द्वारा बनी अध्यक्ष है
अध्यक्षात्मक कार्यपालिका किसे कहते हैं ? उदाहरण दीजिए।
अध्यक्षात्मक कार्यपालिका में राष्ट्रपति कार्यपालिका तथा
विधायिका दोनों का ही अध्यक्ष होता है
भारत के राष्ट्रपति को प्राप्त एक स्व:विवेकीय शक्ति है का उल्लेख करें
जब लोकसभा में किसी राजनीतिक दल को बहुमत प्राप्त ना हो तो
प्रधानमंत्री का चुनाव राष्ट्रपति अपने विवेक के आधार पर कर सकता है
स्थाई कार्यपालिका तथा राजनीतिक कार्यपालिका में कोई एक अंतर बताएं।
स्थाई कार्यपालिका में दिन प्रतिदिन के शासन के लिए उत्तरदाई कर्मचारी सम्मिलित होते हैं
वहीं राजनीतिक कार्यपालिका में सरकार की प्रधान तथा उनके मंत्री शामिल होते हैं
पॉकेट वीटो से आप क्या समझते हैं ?
जब राष्ट्रपति किसी विधेयक पर अनुमति नहीं देता या पुनर्विचार को वापिस लौटा देता है
तो ऐसी स्थिति में वह पॉकेट वीटो का प्रयोग करता है
"राज्यपाल केन्द्र सरकार के एजेंट के रूप में काम करता है | कैसे?
क्योंकि राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है
इसीलिए संबंधित राज्य में राज्यपाल केंद्र सरकार के एजेंट के रूप में
काम करता है
"नौकरशाही वह माध्यम है जिसके द्वारा सरकार की लोक हितकारी नीतियां जनता तक पहुंचती है। क्या आप इस कथन से सहमत है ?
हां , क्योंकि नौकरशाही के सदस्य दक्ष और निपुण होते हैं और वे राजनीतिज्ञों को नीतियां बनाने और उन्हें लागू करवाने में सहायता करते हैं
सामूहिक उत्तरदायित्व के सिद्धांत से क्या तात्पर्य है ?
यदि सरकार लोकसभा में विश्वास खो देती है तो उसे त्यागपत्र देना होता है
यदि किसी एक मंत्री के विरुद्ध भी अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाए तो संपूर्ण मंत्री परिषद को त्यागपत्र देना होता है इसे सामूहिक उत्तरदायित्व का सिद्धांत कह सकते हैं
राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है ?
जिला कलेक्टर सामान्यतः किस स्तर का अधिकारी होता है ?
भारतीय प्रशासनिक सेवा
लोकसभा में बहुमत दल का नेता क्या कहलाता है?
प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति एक अलंकारिक प्रधान है' स्पष्ट करो ?
क्योंकि वास्तविक शक्तियों का प्रयोग प्रधानमंत्री तथा उसकी मंत्रिपरिषद करती है
संसदीय कार्यपालिका की चार विशेषताओं का वर्णन करें ? जो उसे विशिष्ट बनाती है।
राष्ट्र का प्रमुख राष्ट्रपति होता है सरकार का प्रमुख प्रधानमंत्री होता है
लोकसभा में बहुमत दल का नेता वास्तविक शक्तियां प्रधानमंत्री के पास होती है
भारत के प्रधानमंत्री तथा उनकी शक्तियों पर चर्चा कीजिए ?
भारत में प्रधानमंत्री एक ताकतवर पद होता है यह लोकसभा में बहुमत वाले दल का नेता होता है
जब तक इसे बहुमत रहता है तब तक यह प्रधानमंत्री पद पर रहता है समर्थन खोने पर वह पद भी खो देता है
प्रधानमंत्री अपने मंत्री परिषद का प्रधान होता है वह निर्धारित करता है कि उसकी मंत्रिपरिषद में कौन लोग मंत्री होंगे
प्रधानमंत्री तथा समस्त मंत्री परिषद के लिए संसद का सदस्य होना अनिवार्य है
प्रधानमंत्री की शक्तियों के साधन
मीडिया तक पहुंच
लोकसभा का नेतृत्व
अधिकारी वर्ग पर अधिपत्य
मंत्री परिषद पर नियंत्रण
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और विदेश यात्राओं का अधिकार
राष्ट्रपति की स्थिति तथा कार्यों का वर्णन करें ?
भारत के संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका की शक्ति राष्ट्रपति में निहित है
राष्ट्रपति भारत का प्रथम नागरिक कहलाता है
राष्ट्रपति 5 वर्ष के लिए चुना जाता है इसका चुनाव सीधा जनता के द्वारा नहीं होता बल्कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि विधायक, सांसद द्वारा होता है
राष्ट्रपति के पास कार्यकारी कानूनी, विधाई तथा आपातकालीन शक्तियां होती है
राष्ट्रपति संसदीय व्यवस्था में अपनी शक्तियों का प्रयोग मंत्रिपरिषद की सलाह पर करता है
राष्ट्रपति तीनों सेनाओं का प्रधान सेनापति होता है
गठबंधन के युग के कारण प्रधानमंत्री की शक्तियों पर अंकुश लगा है । क्या आप इस कथन से सहमत हैं ?
गठबंधन के युग में प्रधानमंत्री की शक्तियों में अंकुश लगा है
क्योंकि जब पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं होती ऐसे में प्रधानमंत्री को सहयोगी दलों की नीतियों पर अमल करना पड़ता है
प्रधानमंत्री मंत्रियों का चयन अपनी इच्छा से नहीं कर सकता
नीतियों और कार्यक्रम अकेले तय नहीं किए जा सकते
0 टिप्पणियाँ
Thanks for comment 😊😊