Geography GK के 50 Most important Questions and answers in Hindi | Lucent GK

Geography GK के 50 Most important Questions and answers in Hindi | Lucent GK in Hindi |GK Questions in Hindi |Government Exam Preparation in Hindi

Geography GK के 50 Most important Questions

Geography GK के 50 Most important Questions

You also read 👇👇👇👇👇👇👇👇


1. कंचनजंगा भारत के किस राज्‍य में स्थित है? 

-- सिक्किम में


2. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन सी है? 

-- अरावली


3.अरावली पर्वत का सर्वोच्‍च शिखर क्‍या कहलाता है?

-- गुरू शिखर


4. सबसे बडा हिमनद (ग्‍लेशियर) कौन सा है?

-- सियाचिन


5. हिमालय के सर्वोच्‍च शिखर की ऊँचाई कितनी है?

-- 8850 मीटर


6. कौन सी पहाडि़यॉं नर्मदा और ताप्‍ती नदियों के बीच है?

-- सतपुडा की पहाडि़यॉ


7. खैबर दर्रा कहॉ स्थित है?

-- पाकिस्‍तान व अफगानिस्‍तान के बीच


8. पालधार दर्रा किन दो राज्‍यों को जोड़ता है?

-- केरल व तमिलनाडु


9. नाथूला दर्रा किस राज्‍य में स्थित है?

-- उत्‍तराखण्‍ड में


10. जम्‍मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रें से होकर जाता है?

-- बनिहाल दर्रा


11. किस नदी के किनारे पर प्रसिद्ध महाकालेश्‍वर मंदिर है?

-- नर्मदा नदी


12. विश्‍व का सबसे बडा डेल्‍टा किन नदियों द्वारा निर्मित होता है?

-- गंगा एवं ब्रम्‍हपुत्र द्वारा


13. किस स्‍थान पर भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा का निर्माण करती है?

-- देवप्रयाग में


14.अरावली पर्वत श्रृंखला किस नदी प्रणाली से विभाजित होती है?

-- चम्‍बल एवं साबरमती


15. लूनी नदी कहा गिरती है?

-- कच्‍छ का रन में


16. तिब्‍बत में मानसरोवर झील के पास से कौन सी नदियां निकलती है?

-- सतलज,सिन्‍धु, ब्रम्‍हपुत्र


17. कौन सी नदी बांग्‍लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है?

-- ब्रम्‍हपुत्र


18. किस नदी को दूसरी गंगा के नाम से जाना जाता है?

-- कावेरी नदी को


19. शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फ़सल कौन-सी है?

-- मूँगफली


20. राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?

-- जयपुर


21. उदयपुर की जवारा खानें किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध हैं?

-- जस्ता


22. महासागरीय एवं महाद्वीपीय परतों में किसके आधार पर अंतर पाया जाता है?

-- घनत्त्व


23. प्रायद्वीपीय भारत का कौन-सा तट शीतऋतु में अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है?

-- कोरोमण्डल तट


24. खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है?

-- छोटा नागपुर पठार


25. ‘टिहरी बाँध’ को किस नदी से जल प्राप्त होता है?

-- भागीरथी


26. किस हवा में चक्रवतीय गति का अभाव पाया जाता है?

-- टारनैडो


27. भारत में निम्न में से कौन-सी वनस्पति प्रमुख है?

-- पतझड़ वन


28. बहुचर्चित 'सरदार सरोवर परियोजना' निम्नलिखित में से किस राज्य में है?

-- गुजरात


29. भारत के पश्चिमी घाट पर्वतीय क्षेत्र में निम्न में से किस प्रकार की वनस्पति पायी जाती है?

-- सदाबहार


30. भारत में जल विद्युत शक्ति के विकास में कौन-सा राज्य अग्रणी है?

-- उत्तर प्रदेश


31. किस तिथि को दिन और रात बराबर होते हैं?

-- 23 सितम्बर


32. भारत में नमक की प्राप्ति मुख्य रूप से किस स्रोत से होती है?

-- सागरीय जल--  चट्टानी नमक की परतें, झील एवं मृदा जल


33. किस नदी को वृहद गंगा के नाम से भी जाना जाता है

-- गोदावरी को   


34. कौन सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है

-- कोसी   


35. कौन सी नदी कपिल जलधारा प्रपात का निर्माण करती है

-- नर्मदा   


36. कौन सी नदी ओडिशा का शोक कही जाती है

-- ब्राम्‍हणी   


37. वैन गंगा और पैन गंगा किस की सहायक नदी है

-- गोदावरी की   


38. किस नदी पर सबसे लम्‍बा सडक पुल बना है

-- गंगा   


39. कौन सी नदी विश्‍व का सबसे बड़ा नदी द्वीप मजुली बनाती है

-- ब्रम्‍हपुत्र   


40. नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्‍य में बहता है

-- मध्‍यप्रदेश में   


41. कौन सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है

-- ताप्‍ती नदी   


42. कौन सी नदी पर भारत व पाकिस्‍तान का जल समझौता हुआ है

-- सिन्‍धु   


43. सिन्‍धु समझौते के अनुसार भारत सिन्‍धु नदी के कितने प्रतिशत जल का प्रयोग कर सकता है

-- 20 प्रतिशत   


44. कौन सी नदी भारत के केवल जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य से होकर बहती है

-- सिन्‍धु नदी   


45. पंचगंगा तथा दूधगंगा किसकी सहायक नदियॉ है

-- कृष्‍णा नदी की   


46. दमोदर नदी कहा से निकलती है

-- छोटा नागपुर के पठार से   


47. किस प्रकार की मिट्टी के लिए न्यूनतम उर्वरक की आवश्यकता होती है?

-- जलोढ़ मिट्टी


48. भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से आच्छादित है?

-- 24%


49. जलोढ़ मिट्टी में जब बालू के कणों और चीका की मात्रा लगभग बराबर होती है तो उसे क्या नाम दिया जाता है?

-- दोमट


🌐शेयर जरूर करें 🌐

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ