Class 11th Political Science Chapter- 3rd समानता (2nd Book) important questions
हेलो दोस्तों आज कि इस पोस्ट में, मैं आपको क्लास 11th पॉलीटिकल साइंस का Chapter 3rd समानता के बारे में बात करेंगे तथा उसके इंर्पोटेंट क्वेश्चंस पर चर्चा करेंगे।
1- समानता क्या है ?
समानता का अर्थ यह है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी प्रगति एवम् अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए समान अवसर प्राप्त हों
और हर व्यक्ति के साथ समान बर्ताव किया जाए
सबके साथ बराबरी अर्थात् एक जैसा व्यवहार करना बिना किसी प्रकार के भेदभाव के समानता कहलाता है
2- समानता के महत्वपूर्ण तीन आयाम कौन से है ?
राजनीतिक समानता
आर्थिक समानता
सामाजिक समानता
राजनीतिक समानता
सभी सदस्यों को समान नागरिकता प्रदान करना मतदान का अधिकार प्रदान करना संगठन बनाने का अधिकार प्रदान करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करना
आर्थिक समानता
का लक्ष्य धनी और निर्धन समूहों के बीच खाई को कम करना है
लोकतांत्रिक राज्य में समान अवसर उपलब्ध कराकर व्यक्ति को अपनी स्थिति सुधारने का मौका देना
सामाजिक समानता
समाज में सभी लोगों के जीवन यापन के लिए अनिवार्य चीजों के साथ पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, पोषक आहार व न्यूनतम वेतन की गारंटी को भी जरूरी माना गया है
समाज में वंचित वर्ग और महिलाओं को समान अधिकार दिलाना राज्य के जिम्मेदारी है
3- समानता के प्रमुख प्रकारों पर चर्चा कीजिए ?
नागरिक समानता
सामाजिक समानता
कानूनी समानता
राजनीतिक समानता
आर्थिक समानता
शिक्षा की समानता
अवसर की समानता
सांस्कृतिक समानता
4- मानव जीवन के सम्मानपूर्वक संचालन के लिए समानता आवश्यक व अनिवार्य है ? इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए समानता के तीनों आयामों पर प्रकाश डालिए ?
यदि कोई भी मनुष्य एक सम्मानपूर्वक जीवन जीना चाहता है तो उसे समानता का अधिकार प्राप्त होना चाहिए
यदि मनुष्य को समानता का अधिकार प्राप्त नहीं होगा तो वह अपना सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक विकास नहीं कर पाएगा
राजनीतिक समानता
सभी सदस्यों को समान नागरिकता प्रदान करना
मतदान का अधिकार प्रदान करना
संगठन बनाने का अधिकार प्रदान करना
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करना
आर्थिक समानता
आर्थिक समानता का लक्ष्य धनी और निर्धन समूहों के बीच खाई को कम करना है
लोकतांत्रिक राज्य में समान अवसर उपलब्ध कराकर व्यक्ति को अपनी स्थिति सुधारने का मौका देना
सामाजिक समानता
समाज में सभी लोगों के जीवन यापन के लिए अनिवार्य चीजों के साथ पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, पोषक आहार व न्यूनतम वेतन की गारंटी को भी जरूरी माना गया है
समाज में वंचित वर्ग और महिलाओं को समान अधिकार दिलाना राज्य के जिम्मेदारियों की
5- क्या विभेदक बर्ताव ( आरक्षण ) समानता की विरोधी अवधारणा है ? आपके अनुसार इस संबंध में क्या सुझाव या सुधार होने चाहिए ?
नहीं , आरक्षण की अवधारणा समानता विरोधी नहीं है
अपितु समानता की स्थापना के लिए जरूरी है लंबे समय से विकास की दौड़ में पिछड़ी तथा शोषण की शिकार जातियों को सहारे के बिना आगे नहीं बढ़ाया जा सकता था
आरक्षण का आधार जाति या जन्म के आधार पर ना होकर आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर भी होना चाहिए
6- कुछ विभिन्नताएँ जन्मजात ना होकर भी जन्मजात बना दी गई है ?
जब समाज में कुछ विभिन्नताएं लंबे समय तक विद्यमान रहती हैं
तो वह प्राकृतिक विभिन्नताओं पर आधारित लगने लगते हैं
जैसे प्राचीन समय से ही महिलाओं को अबला व पुरूषों के मुकाबले में डरपोक मानकर
उन्हें समान अधिकारों से वंचित करना न्यायसंगत मान लिया गया था
7- मार्क्सवाद से क्या अभिप्राय है ?
मार्क्सवाद को मानने वालो का कहना है कि
सामाजिक व आर्थिक असमानताओं को मिटाने का उपाय निजी स्वामित्व को समाप्त
करके आर्थिक संसाधनों पर जनता का स्वामित्व होना
8- समानता के आदर्श से क्या अभिप्राय है ?
व्यक्ति को प्राप्त अवसर या व्यवहार जन्म या सामाजिक परिस्थितियों से प्रभावित नहीं होने चाहिए
9- प्राकृतिक व समाज जनित असमानताओं से आप क्या समझते हैं ?
प्राकृतिक असमानताएं व्यक्तियों की क्षमता व प्रतिभा से जुड़ी होती है
जबकि समाजजनित असमानताएं अवसरों की समानता व शोषण से जुड़ी होती है
10- क्या प्राकृतिक विभिन्नताएँ सदैव अपरिवर्तनीय होती हैं इस संबंध में अपने विचार उदाहरण के साथ स्पष्ट कीजिए ?
नहीं, प्राकृतिक विभिन्नताएँ परिवर्तनीय हो सकती हैं
यदि सही समय पर चिकित्सा तकनीक मिल जाए तो इनसे बचा जा सकता है
उदाहरण - प्रसिद्ध भौतिकविद स्टीफन हॉकिंस का चलने व ना बोल पाने के बावजूद भी विज्ञान में योगदान सराहनीय है
0 टिप्पणियाँ
Thanks for comment 😊😊