Class 11th History Chapter- 9th - औद्योगिक क्रांति Important Questions and Answers
1- औद्योगिक क्रांति से आप क्या समझते हैं ?
- औद्योगिक क्रांति की शुरुवात ब्रिटेन से हुई और धीरे -धीरे यह यूरोप के दूसरे क्षेत्रों में फैलने लगी
- और यह अमेरिका तक पहुंच गई
- यह परिवर्तन 1780 और 1850 के दशक के बीच देखने को मिला
- इस समय उद्योग, अर्थव्यवस्था, व्यापार और समाज में तेजी से नए बदलाव देखने को मिले
2- प्रथम औद्योगिक क्रांति और द्वितीय औद्योगिक क्रांति से क्या अभिप्राय हैं ?
- ब्रिटेन में 1780 के दशक और 1850 के दशक के बीच उद्योग और अर्थव्यवस्था के
- क्षेत्र में जो परिवर्तन हुआ उसे प्रथम औद्योगिक क्रांति कहा जाता है
- द्वितीय औद्योगिक क्रांति 1850 के दशक के बाद आई
- उसमें रसायन और बिजली जैसे ने औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार हुआ
3- औद्योगिक क्रांति की शुरुवात ब्रिटेन से क्यों हुई ?
- राजनीतिक व्यवस्था
- मुद्रा का उपयोग
- श्रमिक आसानी से उपलब्ध हो जाते थे
- एक ही प्रकार की मुद्रा प्रणाली व्यापार व्यवस्था
- कानून व्यवस्था
4- मजदूर वर्ग पर औद्योगिक क्रांति का क्या प्रभाव हुआ था ?
- मजदूर वर्ग को उनके द्वारा की गई मेहनत के हिसाब से काफी कम मजदूरी मिलती थी
- श्रमिकों का जीवन स्तर में सुधार नहीं आया बाल मजदूरी कराई जाती थी
- पुरुषों की अपेक्षा, महिला मजदूर को कम मजदूरी मिलती थी महिलाएं निम्नतर परिस्थितियों में काम करती थी
- बच्चों के हांथ और बाल मशीनों में फंसने और मशीनों में गिरने से उनकी मौत तक हो जाती थी
5- मजदूर वर्ग पर औद्योगिक क्रांति का क्या प्रभाव हुआ था ?
- मजदूर वर्ग को उनके द्वारा की गई मेहनत के हिसाब से काफी कम मजदूरी मिलती थी
- श्रमिकों का जीवन स्तर में सुधार नहीं आया
- बाल मजदूरी कराई जाती थी
- पुरुषों की अपेक्षा, महिला मजदूर को कम मजदूरी मिलती थी
- महिलाएं निम्नतर परिस्थितियों में काम करती थी बच्चों के हांथ और बाल मशीनों में फंसने और मशीनों में गिरने से उनकी मौत तक हो जाती थी
6- औद्योगिक मजदूरों की स्थिति में सुधार के लिए सरकार द्वारा क्या प्रयास किए गए ?
- सरकार ने मजदूरों की स्थिति में सुधार के लिए 1819 में कुछ कानून बनाए
- 9 वर्ष से कम आयु के बच्चों से फैक्ट्री में काम करवाने पर रोक लगा दी गई
- 9 से 16 वर्ष की आयु वाले बच्चों से काम कराने की सीमा 12 घंटे तक सीमित कर दी गई
- 1833 में एक अधिनियम पारित किया गया इसके अनुसार 9 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को केवल रेशम की फैक्ट्रियों में काम पर लगाने की अनुमति दी गई
- बड़े बच्चों के लिए काम के घंटे सीमित कर दिए गए
- कुछ फैक्ट्री में निरीक्षकों की व्यवस्था कर दी गई
7- औद्योगिक क्रांति के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पर चर्चा कीजिए ?
( औद्योगिक क्रांति के सकारात्मक प्रभाव )
- औद्योगिक क्रांति के दौरान नई मशीनों का आविष्कार हुआ
- उत्पादन क्षेत्र में भारी वृद्धि हुई
- मानव को भारी कामों से छुटकारा मिला
- औद्योगिक क्रांति से यातायात व संचार के साधनों के नए - नए अविष्कार हुए
- परिवहन के तीव्रगामी साधनों से समय और दूरी पर मनुष्य ने विजय हासिल कर ली
- औद्योगिक क्रांति के फलस्वरूप मनुष्य के आराम व सुख की वस्तुएं सस्ती कीमतों पर आम व्यक्ति को मिलने लगी
- कच्चे माल की मांग बढ़ने के कारण कृषि क्षेत्र में काफी सुधार हुए
- बैंकिंग प्रणाली का विकास हुआ
( औद्योगिक क्रांति के नकारात्मक प्रभाव )
- ग्रामीण लोगों का रोजगार की तलाश में शहरों में आगमन
- शहरों में ज्यादा जनसंख्या के कारण स्वास्थ्य, शिक्षा , पेयजल और आवास की समस्या होना
- स्त्रियों व बच्चों का शोषण होने के कारण स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव
- घरेलू और कुटीर उद्योग धंधों का समाप्त हो जाना
- समाज दो वर्गों में विभक्त उद्योगपति तथा सर्वहारा वर्ग
8- नहरों के लाभ बताइए ?
- प्रारंभ में नहरें कोयले को शहरों तक ले जाने के लिए बनाई गई
- कोयले को सड़क मार्ग से ले जाने में अधिक खर्च आता था जिसे नहर के द्वारा कम खर्च में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकता था
- नहर के आपस में जुड़ जाने से नए - नए शहरों में बाजार बन गए
9- रेलवे के लाभ बताइए ?
- रेलवे परिवहन का एक सस्ता और तेज माध्यम था
- यह नहरों का विकल्प बनकर सामने आया
- यह माल और यात्री दोनों को ढोने के काम आता था
- रेलवे ने बड़ी संख्या में रोजगार प्रदान किया
- 1850 तक इंग्लैंड के अधिकतर शहर रेलवे से जुड़ चुके थे
10- औद्योगीकरण के नुकसान बताइए ?
- रोजगार की तलाश में शहरों की ओर पलायन
- शहरों में सुविधाओं का अभाव होना
- परिवारों में बिखराव की स्थिति
- बाल मजदूरी मजदूरों का शोषण
11- नहरोंमाद (Canal - mania ) से क्या अभिप्राय है ?
- 1788 से 1796 तक की अवधि को नहरोंमाद (Canal - mania ) के नाम से पुकारा जाने लगा था
- क्योंकि इस समय में अधिक से अधिक नहरों का निर्माण हुआ
- इस अवधि में 46 नई परियोजना शुरू की गई
12- औद्योगिकीकरण के महिलाओं और बच्चों के जीवन पर कैसे प्रभाव पड़े ?
( महिलाओं पर औद्योगीकरण के प्रभाव )
- कपड़ा उद्योग में महिला को कम मजदूरी पर रोजगार मिल जाता था
- कारखानों में बेकार परिस्थितियों पर महिलाओं को कार्य करना पड़ा
- रेशम, फीते बनाने और बुनने के उद्योग धंधों में महिलाओं को ज्यादा रखा जाता था
- धातु उद्योग में औरतों को ज्यादा नौकरी दी जाती थी
( बच्चों पर औद्योगीकरण के प्रभाव )
- सूती कपड़ा उद्योग में लगाया जाता था
- धातु उद्योग में बच्चो को लगाना
- कपास काटने की मशीन में बच्चे ज्यादा कामयाब थे
- बच्चों से कई घंटों तक काम लिया जाता था
- रविवार को बच्चों से मशीनें साफ कराई जाती थी
13- इंग्लैण्ड की पहली नहर कब और किसने बनाई थी ?
इंग्लैण्ड की पहली नहर वर्सली कैनाल 1761 में जेम्स ब्रिन्डली ने बनाई थी
14- भाप की शक्ति का विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रयोग होने लगा इसकी विवेचना कीजिए ?
- जब यह पता चला की भाप अत्याधिक शक्ति उत्पन्न कर सकता है तो यह बड़े पैमाने पर औद्योगिक करण के लिए सहायक सिद्ध हुआ
- भाप की शक्ति उच्च तापमान पर दबाव पैदा करती है जिससे अनेक प्रकार की मशीनें चलाई जा सकती हैं
- भाप की शक्ति ऊर्जा का एक ऐसा स्रोत था जो मशीनरी बनाने के लिए भी अच्छा था और यह कम खर्चीला भी था
- भाप की शक्ति का सर्वप्रथम प्रयोग खनन उद्योग में किया गया
- थॉमस सेवरी ने खानों से पानी बाहर निकालने के लिए – माइनर्स फ्रेंड नामक भाप के इंजन का मॉडल बनाया
0 टिप्पणियाँ
Thanks for comment 😊😊